#Hisar #AnilVij #SuspendedNaibTehsildar
हिसार में अनिल विज ने ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग ली। विज ने अपनी पहली ही मीटिंग में अधिकारियों के पसीने छुड़ा दिए।गृह मंत्री ने आदर्श सहकारी समिति की प्रॉपर्टी की गलत रजिस्ट्री करने पर हांसी के नायब तहसीलदार जयवीर सिंह काे सस्पेंड कर दिया।साथ ही सहायक रजिस्ट्रार को दि हिसार स्कॉलर हाउस बिल्डिंग सोसाइटी के प्रधान कपिला देवी के गबन मामले में रिकार्ड उपलब्ध न करवाने पर सस्पेंड कर दिया।